जौनपुर, जनवरी 22 -- सुजानगंज। ब्लाक के ग्राम पंचायत नारीपुर के प्रधान अखिलेश्वर मिश्रा के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी गई है। गांव के ही निवासी रवि शंकर मिश्रा ने जिलाधिकारी जौनपुर के यहां व्यक्तिगत हलफनामा देखकर गांव में हुए विकास कार्यों में हुई धाधली की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया। जांच टीम ने रिपोर्ट दी तो उसमें एक लाख 40 हजार 339 रुपये के गबन की पुष्टि हुई। इसके बाद यहां के प्रधान का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार रोक दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...