सीवान, सितम्बर 19 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई। इस अवधि में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सभी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसमें राज्य की सभी महिलाओं के साथ - साथ महिला जन- प्रतिनिधि एवं जीविका दीदियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। इसे लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सीएचसी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएचसी में इस अभियान के शुरुआत को लेकर पीएम मोदी के मध्यप्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए भाषण का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। वहीं मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व सीएस डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि ना...