सतना, नवम्बर 9 -- मध्य प्रदेश में सतना जिले के बिरसिंहपुर कस्बे की बेटी प्रिया अग्रवाल को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2023 की परीक्षा में प्रदेश में छठी रैंक हासिल की है। प्रिया ने साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। इस शानदार सफलता के साथ, प्रिया अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यभार संभालेंगी। उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वह बेहद सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं।पिता चलाते हैं प्रसाद की दुकान प्रिया अग्रवाल के पिता विजय अग्रवाल बिरसिंहपुर के प्रसिद्ध गैवीनाथ शिव मंदिर के पास नारियल और प्रसाद की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। एक साधारण दुकानदार की बेटी का प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा परीक्षा में टॉप-10 में स्थान प्राप्त करना पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गया है। इससे पहले, ...