कटिहार, अक्टूबर 10 -- मनिहारी निस नारियल तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना गुरूवार को केवाला पंचायत के दोगच्छी गांव की बताई जा रही है। घायल युवक विपिन कुमार को देर शाम परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया। जख्मी युवक ने बताया कि गांव के ही डोमन मंडल ने नारियल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ाया था । पांच फिसलने के कारण नीचे गिर गया। घटना स्थल से डोमन मंडल व उनके पुत्र ने उठाकर अपने घर मे बंद कर दिया। शाम पांच बजे परिजनों को इसकी सूचना दी गई। विपिन ने बताया कि सुबह 11 बजे नारियल के पेड़ से गिरा था । प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जख्मी को कटिहार रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...