सहरसा, जनवरी 20 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। इसी बीच राजस्थान से आए एक कुशल मूर्तिकार परिवार ने मां सरस्वती की सुंदर, आकर्षक और हल्की प्रतिमाएं तैयार कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी बनाई मूर्तियां न केवल देखने में भव्य हैं, बल्कि वजन में हल्की होने के कारण घरों और पूजा पंडालों में आसानी से स्थापित की जा रही हैं। इस कारण स्थानीय लोगों, विद्यालयों और पूजा समितियों में इन प्रतिमाओं की खास मांग देखी जा रही है। राजस्थान से आए मूर्तिकारों ने पारंपरिक मिट्टी के साथ-साथ नारियल के छिलके और प्लास्टर ऑफ पेरिस का अनूठा मिश्रण अपनाया है। नारियल के छिलके को मूर्ति के आधार के रूप में उपयोग कर उस पर पीओपी की परत चढ़ाई जाती है। इस तकनीक से प्रतिमा मजबूत होने के साथ-साथ हल्की भी बनती है...