प्रधान कार्यालय, मई 9 -- नालंदा के किसान नारियल की खेती करेंगे। कम मेहनत और कम लागत में अच्छी आमदनी होगी। उद्यान विभाग द्वारा नारियल पौधा वितरण योजना में नालंदा को शामिल किया गया है। बड़ी राहत यह कि अनुदान पर किसानों को पौधे मुहैया कराये जाएंगे। पोर्टल खुल गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ मिलेगा। इस बार जिले में करीब नौ हेक्टेयर में नारियल की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1600 पौधे बांटे जाएंगे। प्रति पौधे की कीमत 85 रुपया निर्धारित है। 75 फीसद अनुदान काटकर किसान को एक पौधे के लिए 21.25 रुपए प्रति पौधे देने होंगे। एक किसान कम से कम पांच तो अधिकतम 704 पौधे ले सकते हैं। एक हेक्टेयर में नारियल की खेती के लिए 176 पौधे की जरूरत पड़ती है। अच्छी बात यह कि जिले के जलवायु के अनुसार पौधे किस...