मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में अनुदानित दर पर छह हजार नारियल के पौधे लगाए जाएंगे। राज्य योजना के तहत नारियल का पौधा लगाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। सहायक निदेशक उद्यान डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि नारियल के पौधे का वितरण का कार्यक्रम तैयार किया गया है। यह नई योजना है। नारियल दुनिया में सर्वाधिक उपयोगी है। इसका प्रत्येक हिस्सा किसी न किसी रूप में मानव के लिए उपयोगी है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार में नारियल के पौधारोपण की योजना बनी है। डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि नारियल के पौधे की इकाई लागत 85 रुपये (उत्पादन व्यय 70.00 रुपये एवं जिला परिवहन व्यय 15.00 रुपये) हैं। एक पौधे की कीमत 85.00 रुपये है। मधुबनी जिला में लगभग छह हजार नारियल के पौधे लगाने का लक्षित रखा गया है। पौधा नारियल विकास बोर्ड, बिहार, पटना क...