कटिहार, जुलाई 30 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के नारियल बाड़ी गांव में सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं होने से बारिश व घर से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। सड़क छोटी नदी में तब्दील हो गया है। स्थानीय ग्रामीण व राहगीर सहित निर्वतमान राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव, संजय कुमार मंडल, उमेश कुमार, राधेश्याम कुमार, गीता देवी, बुलबुली देवी, किरण देवी, उषा देवी आदि ने बताया कि सरकार द्वारा एक गांव से दुसरे गावों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण सहित गांव में नाला का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस नारियलबाड़ी गांव के बीच गांव से सड़क निकला है। बारिश होने पर जल जमाव की प्रमुख समस्या हो जाती है। यहां नाला का निर्माण नहीं होने से गांव के लोगों को पानी में चलकर घर आना जाना करना पड़ता है।...