सीवान, अक्टूबर 27 -- सीवान। छठ पूजा को लेकर शहर और जिले के बाजारों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने परिवार के लिए आवश्यक छठ पूजन सामग्री खरीदने के लिए अलग-अलग दुकानों पर जुटे। फल, सब्जियां, गुड़, मिट्टी के दीपक, पूजा के अन्य सामान की खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक देखते ही बनती है। सीवान शहर के सड़क मार्ग, सब्जी मंडी और स्थानीय बाजारों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगीं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार भीड़ में विशेष बढ़ोतरी हुई है। हर दुकान पर बिक्री के लिए अतिरिक्त स्टॉक रखा गया है और फल-सब्जियों की गुणवत्ता पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। विशेषकर केला, नारियल, शकरकंद और गुड़ की मांग अधिक रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने बाजारों में भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतज़ाम किए ह...