उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। बीघापुर में ग्राम रैथाना निवासी शिवाकान्त शुक्ला ने आशा बहू सुनीता शुक्ला पत्नी मनोज कुमार शुक्ला निवासी ग्राम रैथाना और नारायण हॉस्पिटल के डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव के खिलाफ कोर्ट में फरियाद कर गैरइरादतन हत्या और षड़यंत्र की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराई है। शिवाकान्त शुक्ला के मुताबिक, छोटे भाई लक्ष्मीकान्त शुक्ला की पत्नी अर्चना शुक्ला को डिलीवरी कराने के लिए 21 जनवरी 2024 को जिला चिकित्सालय (महिला) उन्नाव लाया था। गांव की आशा बहू सुनीता शुक्ला बहू अर्चना शुक्ला को बहला फुसलाकर अच्छे इलाज का आश्वासन देकर पीडीनगर स्थित नारायण हॉस्पिटल ले गई और भर्ती करा दिया। अगले दिन डा. हिमांशु श्रीवास्तव ने बहू का आपरेशन किया। बेटा हुआ। डॉक्टर ने लापरवाही पूर्वक बहू का गलत आपरेशन कर दिया गया, जिससे उसकी पेशाब की नश कट गय...