लखनऊ, अक्टूबर 10 -- नारायण सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांगों को नि:शुल्क नारायण कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। हजरतगंज के एक होटल में प्रेसवार्ता में शिविर प्रभारी हरि प्रसाद लड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम 12 अक्तूबर को सुबह आठ बजे विभूति खंड किसान बाजार दयाल गेटवे पर होगा। यह शिविर नारायण सेवा संस्थान, मेक अ चेंज फाउंडेशन यूके और यूके विल्सडेन के श्री स्वामीनारायण मंदिर की ओर से लगाया जा रहा है। 146 दिव्यांगजनों को 164 कृत्रिम अंग तथा 155 दिव्यांगजनों को 298 कैलिपर लगाए जाएंगे। इन सभी लाभार्थियों का चयन 13 जुलाई को आयोजित निःशुल्क नारायण माप शिविर में हुआ था। प्रेसवार्ता में रमेश शर्मा, मुकेश शर्मा, लाल सिंह, बद्रीलाल शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...