गढ़वा, अक्टूबर 17 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुकुंदपुर गांव के नारायण वन स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट की सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। गुरुवार दोपहर से ही मंदिर परिसर में जेसीबी मशीन के द्वारा प्राकृतिक जलस्रोत की सफाई, व्रतियों को बैठने के लिए जमीन का समतलीकरण, मंदिर परिसर में लगे घास फूस व नालों में बह रहे पानी को जेसीबी मशीन के द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है। मालूम हो कि गुरुवार के अंक में ही हिन्दुस्तान में सूर्य मंदिर घाट में पसरी है गंदगी, पहुंच पथ भी जर्जर शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जानकारी देते हुए मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर में युद्धस्तर पर सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई के लिए जेएमएम ने...