सहरसा, सितम्बर 25 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक हैं। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने निःशुल्क जांच व परामर्श का लाभ उठाया। ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गायनेकोलॉजी, मेडिसिन आदि विभागों द्वारा सेवाएं दी गईं। ब्लड शुगर, ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जांच और महिलाओं के लिए विशेष कैंसर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए और दवाइयां भी वितरित की गईं। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। चेयरमैन रवींद्र कुमार सि...