अंबेडकर नगर, फरवरी 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों का विवाह आसानी से हो सके, इसके लिए नारायण फाउंडेशन ने कदम बढ़ाया है। ऐसे बेटियों के विवाह में फाउंडेशन की तरफ से उपहार स्वरूप दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामानों को देकर बेटियों के पिता का बोझ कम किया जा रहा है। गुरुवार को फाउंडेशन की तरफ से अकबरपुर तहसील क्षेत्र के खड़वा सिकरोहर निवासी निरंजन विश्वकर्मा की पुत्री शादी के लिए उपहार स्वरूप बेड, पंखा, बॉक्स समेत अन्य सामान प्रदान किए गए। साथ ही आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई। फाउंडेशन के इस प्रयासों का संबंधित परिजनों ने सराहना किया। फाउंडेशन संरक्षक विवेक मौर्य ने यह सामान बेटी के परिजनों को सौंपा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से जुड़ी बेटियों की विवाह में कोई अड़चन न आए। कई ब...