अंबेडकर नगर, अक्टूबर 12 -- अम्बेडकरनगर। प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फाउंडेशन के संरक्षक व भाजना नेता विवेक मौर्य ने पीसीएस परीक्षार्थियों के रहने और खाने पीने की बेहतर व्यवस्था की। विवेक मौर्य ने परीक्षार्थियों के आवागमन की भी उत्तम व्यवस्था की। मौर्या स्टेट मैरिज लॉन पुंथर टांडा में फाउंडेशन के कैम्प में विभिन्न राज्यों से आए 250 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सुविधा का लाभ उठाया। दयानंद मौर्य ने यहां पर परीक्षार्थियों को व्यवस्था दी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा ने विवेक मौर्य के कार्यों की सराहना की। परीक्षा देने आए प्रयागराज के छात्र संतोष तिवारी, विक्रांत यादव, राजेश गौतम, जौनपुर के छात्र अतुल राजभर, अनिल सिंह व अन्य परीक्षार्थी यहां पर रुके और व्यवस्था का लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...