बेगुसराय, सितम्बर 22 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नारायणपीपर गांव में सोमवार की सुबह विषैले सर्प के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान स्थानीय ग्रामीण वार्ड संख्या 16 निवासी रामानंद पासवान की 70 वर्षीया पत्नी सुन्दरी देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार महिला सुबह करीब 10 बजे अपने घर के बाहर स्थित चापाकल पर स्नान करने गई थी। चापाकल के पास पहुंचने पर बुजुर्ग महिला ने अपना कपड़ा गोबर के ऊपले पर रखा। उसी दौरान ऊपले से अचानक निकले विषैले सांप ने महिला के पैर को अपना निशाना बनाकर काट लिया। इसके बाद परिजन अस्पताल का रूख करने के बजाय महिला को झाड़-फूंक कराने के लिए निकटतम कुंभी गांव के एक तांत्रिक के पास ले गये। बताया गया कि झाड़-फूंक कराने के बाद परिजन महिला को लेकर वापस घर लौटे ही थे कि उसकी तबियत बिगड़ने...