हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- हल्द्वानी। आज पूरा देश 1971 में पाकिस्तान से युद्ध में मिली जीत की वर्षगांठ मना रहा है। तब भारत ने पाक को करारी शिकस्त देकर दुनियाभर में अपनी ताकत का डंका बजाया था। इस युद्ध के बाद ही बांग्लादेश का उदय हुआ था। उस दौरान की जंग के एक नायक हल्द्वानी निवासी नारायण दत्त भट्ट भी रहे, जिन्होंने भारतीय फौज के अन्य जाबांजों के साथ मिलकर सिर्फ खजूर खाकर दुश्मनों के दांत खट्टे किए थे। नारायण बताते हैं कि सीजफायर के दो महीने बाद तक वह बांग्लादेश में रहे और पाक से लड़ाई लड़कर दुश्मनों को खदेड़ा। हल्द्वानी के हाईडिल गेट, शीशमहल निवासी 3-कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात रहे नारायण दत्त भट्ट ने 'हिन्दुस्तान' से जंग के अनुभव साझा किए। वे बताते हैं कि अगरतला के धरमघर से होकर वह चटगांव पहुंचे थे। उनकी पल्टन के साथ ही 4-कुमाऊं, 12 कुमाऊं सम...