देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। दक्षिण भारत के महान बहुजन वादी संत नारायणा गुरु ने शोषित, पीड़ित समाज से आह्वान करते हुए कहा था कि शिक्षित हो जाओ, ताकि तुम्हें स्वतंत्रता मिल सके। संगठित करो, ताकि तुम शक्तिशाली हो सको और परिश्रम करो, ताकि तुम्हारी आर्थिक स्थिति सुधर सके। उक्त उद्गार नारायणा गुरु की जयंती पर रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नारायणा गुरु ने शिक्षा को मुक्ति का मार्ग, संगठन को शक्ति का स्रोत और परिश्रम को आत्मनिर्भरता की कुंजी बताया। उनका जीवन भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता, समता और करुणा की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। इसमें मुस्तकीम, सुरेश नारायण सिंह यादव, व्यास यादव, अभिषेक गोंड गुड्डू, संजय या...