पटना, जून 2 -- सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बैनर तले सोमवार को माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले मैच में नारायण क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना को 93 रन से हराया। कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस नारायण क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाये। जवाब में टर्फ एरिना की टीम 10 ओवर में 36 रन पर ऑल आउट हो गई। नारायण क्रिकेट एकेडमी के रुद्रांश ने 3 विकेट चटकाये, जबकि टर्फ एरिना की ओर से प्रिंस कुमार ने 4 और बृजेश ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रुद्रांश कुमार (4 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उद्घाटन राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान, माई कैरियर व्यू के एमडी सुनील सिंह ने गुब्बारा उड़ा और ...