फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- शिकोहाबाद। नारायण कॉलेज की बीएससी कृषि संकाय के पांचवें सेमेस्टर की छात्रा अंजली यादव ने एनएसएस द्वारा आयोजित एडवेंचर कैम्प मनाली में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विजय कुमार सिंह ने बताया कि कैम्प 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, मनाली में आयोजित किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से कुल 10 छात्र छात्राएं कैम्प में शामिल होने के लिए गई थीं। जिनमें से फिरोजाबाद जनपद से केवल अंजली यादव का चयन हुआ। कैम्प के दौरान प्रतिभागियों ने रॉक क्लाइम्बिंग, वॉल क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग, टेंट निर्माण, तथा ट्रेकिंग कौशल जैसी गतिविधियों में प्रतिभाग किया। हिडिंबा मंदिर ट्रेक में भाग लिया। कुल 60 किलोमीटर का ट्रेक करते हुए सो...