नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने कर्नाटक में जारी सामाजिक और शैक्षणिक सर्वेक्षण (जाति सर्वेक्षण) में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी पिछड़ी जाति से नहीं हैं। बृहद बंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कुछ दिन पहले जब सर्वेक्षण टीम सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति के आवास पर पहुंची। वहां सुधा मूर्ति ने कहा कि हम अपने घर पर सर्वेक्षण नहीं करवाना चाहते। बताया जा रहा है कि सुधा मूर्ति ने इस सर्वेक्षण के लिए कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा जारी एक प्रारूप में जानकारी देने से इनकार करते हुए एक स्व-घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें उन्होंने लिखा है, ' मैं अपने कुछ निजी कारणों से इस सर्वेक्षण में जानकारी देने से इनकार कर रही हूं। ...