जमशेदपुर, जुलाई 14 -- नारायण प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। बिष्टूपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के भालोटिया हॉल में आयोजित समारोह के दौरान 70 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युतवरण महतो उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक जटाशंकर पांडे ने बताया कि डिप्लोमा के तहत छात्रों को औद्योगिक सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन, आपदा नियंत्रण और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल और चैंबर के उपाध्यक्ष सह भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस वर्ष...