लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- नारायणेश्वर महादेव मंदिर जुगुनूपुर के सौंदर्यीकरण के लिए मंगलवार को लखनऊ से टीम पहुंची। विधायक व एसडीएम के साथ टीम ने मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया। विधायक ने इस मन्दिर के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव दिया था। लखनऊ से आई पुरात्तव विभाग की टीम के साथ विधायक विनोद शंकर अवस्थी, एसडीएम शशीकांत मणि व तहसीलदार आदित्य विशाल जुगुनूपुर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल शिवमंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से वार्ता कर सहयोग करने का आवाहन किया। परिसर के कायाकल्प को लेकर पुरातत्व विभाग की टीम पहले ही निरीक्षण कर चुकी है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा, भगवती प्रसाद शुक्ल, गोपाल शंकर अवस्थी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...