कुशीनगर, अप्रैल 27 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। रेतावासियों को तहसील मुख्यालय से सीधे जोड़ने के लिए नारायणी नदी पर पक्के पुल के निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है। सेतु निगम देवरिया यूनिट की पांच सदस्यीय टीम ने शनिवार को इसके लिए खड्डा क्षेत्र के ग्राम भैंसहा स्थित नारायणी तट पर पहुंचकर पक्का पुल निर्माण को सर्वे शुरू कर दिया। टीम नदी के इस पार व उसपार नाव से तीन दिनों तक सर्वे करेगी। इसके बाद शासन को पुल निर्माण का इस्टीमेट तैयार करके देगी। सेतु निगम की टीम द्वारा पक्का पुल निर्माण हेतु सर्वे किए जाने की सूचना मिलते ही रेता क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आजादी के बाद से ही खड्डा रेता क्षेत्र के ग्राम मरिचहवा, हरिहरपुर, नारायनपुर शिवपुर व महराजगंज जिले के सोहगीबरवा, बसही,भोथहा व शिकारपुर आदि गांवों में रहने वाली लगभग 20 हजार की...