धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट और एसबीआई की ओर से ठाकुरकुल्ही सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य जांच एवं जागरुकता शिविर लगाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी सीमांत क्षेत्रों के बच्चों, युवाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना तथा उनके बीच स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देना था। शिविर में फिजियोथेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट परामर्श तथा स्वास्थ्य मार्गदर्शन जैसी विभिन्न सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की गईं। विशेष रूप से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को सभी सुविधाएं बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई गईं। आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बताया कि इस संयुक्त पहल का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य एवं जागरुकता की सुविधा पहुंचाना है ताकि अधिक से अध...