मेरठ, मार्च 7 -- परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब और मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नारायणी अवार्ड का आयोजन हुआ। चिकित्सा, शिक्षा, उद्यमिता, पत्रकारिता और समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 28 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने किया। लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश संयोजक कुशपुरी, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता, आयुष पीयूष गोयल और एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कपिलदेव अग्रवाल ने कहा नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। महिलाओं का सम्मान हर दिन किया जाना चाहिए। मेरठ उद्यमी फाउंडेशन सीईओ डा.माधुरी गुप्ता ने कहा...