लखनऊ, सितम्बर 19 -- नारायणा स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल सुप्रिया पांडेय समेत 10 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ हमला, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा गुड़ंबा थाने में स्कूल के डीजीएम आशुतोष कुमार तिवारी ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि कॉलेज से हटाए जाने के कारण पूर्व प्रिंसिपल ने कुछ अभिभावकों और अपने साथियों के साथ कॉलेज में घुसकर मारपीट और हमला किया था। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आशुतोष कुमार आईआईएम रोड के रहने वाले हैं। वह नारायणा स्कूल में डीजीएम के पद पर हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि सुप्रिया पांडेय को उनकी पुरानी हरकतों के कारण स्कूल से प्रिंसिपल के पद से हटाया गया था। गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे सुप्रिया साथी नीलिमा तिवारी, सुमित, भौमिक, ओम देव, पार्थ, देव, सैवी पांडेय, इशिता, ...