रामपुर, मार्च 2 -- नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में शैक्षणिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि रिजवान अली, विद्यालय की एजीएम डा. उजमा कमर एवं प्रधानाचार्या रंजीत कौर ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल का अवलोकन किया। विद्यार्थियों द्वारा कार्यशील रोबोट, हडप्पा सभ्यता मॉडल, ग्रीन हाउस प्रभाव, मानव पाचन तंत्र, मानव रक्त परिसंचरण तंत्र, पवन चक्की टरबाइन, जल निस्पंदन, गांधी समाधि मॉडल, दिन और रात मॉडल, सौर ऊर्जा प्रणाली, वाटर अलार्म, हाइड्रो पावर प्लांट, सौर ऊर्जा सिंचाई, वायु प्रदूषण आदि के मॉडल प्रस्तुत किए गए। इस दौरान फराज जावेद, दिव्यांश सिंघल,दीपक राजवंशी,निधि तिवारी, ताज़ीन खान, फैज़ान ...