देहरादून, दिसम्बर 16 -- गोपेश्वर। कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध‌ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नारायणबगड़ क्षेत्र में मारपीट कर शांति भंग करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मंगलवार को बताया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नारायणबगड़ क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा आपसी मारपीट कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया व शांति व्यवस्था भंग करने में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...