चमोली, अक्टूबर 26 -- नारायणबगड़ प्रखंड के जुनेर गांव में सप्त दिवसीय वीर बड़ जीतू बगड़वाल मेला कौथिक का शुभारंभ शनिवार को हो गया है। मेला 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। मेला के प्रथम दिवस पर मां गिरिजा भवानी मंदिर में आचार्य शिव प्रसाद सती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत पंचांग पूजन और कलश यात्रा का आयोजन मां नागनी धारा से किया गया। तत्पश्चात भूमियाल असलदानू देवता का आवाहन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध जागर गायक अनिल उनियाल ने देवी-देवताओं की जागर गाकर वातावरण को भक्ति और लोकधुनों से सराबोर कर दिया। निवर्तमान ग्राम प्रधान एवं मंदिर संरक्षक नरेंद्र भंडारी ने बताया कि वीर बड़ जीतू बगड़वाल मेला गांव की प्राचीन परंपरा का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य लोक संस्कृति, आस्था और लोककथाओं को जीवंत ब...