गोड्डा, जुलाई 4 -- महागामा। केंद्र से लेकर राज्य सरकार विकास करने का लाख दावा कर ले लेकिन विकास सड़क के गड्ढो में अटक गई है। कही जाय तो महागामा प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर होते हुए विश्वासखानी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क कि स्थिति इन दिनों काफी दयनीय हालात में है। यह मार्ग करोड़ों रुपये की लागत से मरोमत्ती होना था लेकिन फिलहाल मुख्य सड़क हर दिन खतरे को आमंत्रण दे रहा है।सड़कों की स्थिति इस कदर खराब हो चुकी है कि आमजनों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।सडक पर जगह-जगह बड़े-बड़े तालाब जैसा गड्ढे को देखकर यू ही लोगों का मुंह चिढ़ा रही हैं। जिससे हमेशा राहगीरों में दुर्घटना का भय बना रहता है। ग्रामीण इसराइल अंसारी,फैयाज अंसारी,कय्यूम आलम, इफ्तेखार,असगर, मिथलेश,अवधेश,अजमल,अकमल, मेराज आदि के ने बताया कि करीब दो-तीन वर्ष पूर्व पीडब्लूडी विभाग की ओर से इस स...