बोकारो, जुलाई 15 -- चास प्रतिनिधि। चास आईटीआई मोड़ फोनलेन से आईटीआई मोड़ तक के दोनों ओर सरकारी जमीन मामले में अंचल की ओर से मापी के साथ घेराबंदी शुरू कर दी गई है। प्रशासन के लगे बोर्ड होते हुए भी सरकारी जमीनों पर निर्माण कार्य व खरीद बिक्री मामले को लेकर अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे के नेतृत्व में अंचल टीम जांच में जुट गई है। सरकारी जमीन में कार्य नहीं करने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। बावजूद अमृत पार्क से आगे फोरलेन के दोनों ओर जमीनों का घेराबंदी व निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससें आए दिन निर्माण कार्य व गलत बिक्री को लेकर मारपीट का घटना घटित होता है, आगे अगर इस ओर जिला प्रशासन की ओर से त्वरित पहल नहीं किया गया तो आगें इस मार्ग पर अप्रिय घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। खत्म होते जा रहा जंगल, काटे जा रहे पेड़ फोरलेन ,आईटीआई मोड़ के द...