जामताड़ा, सितम्बर 1 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर में ऑन ड्यूटी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्नव चक्रवर्ती पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बीती रविवार रात करीब 12:15 बजे की बताई जा रही है। घटना के विरोध में सीएचसी नारायणपुर के चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने आपातकालीन सेवा को छोड़कर सभी दैनिक कार्यों को 24 घंटे के लिए बाधित रखते हुए बहिष्कार किया है। स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के अंदर दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो वे वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। डॉ. चक्रवर्ती ने घटना की लिखित शिकायत नारायणपुर थाना, डीसी, पुलिस एसपी, सिविल सर्जन एवं आईएमए जामताड़ा के सचिव को दी ...