बक्सर, सितम्बर 1 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड के दो पंचायतों में सीओ संतोष कुमार प्रीतम की देखरेख में शिविर आयोजित किया गया। शिविर 30 अगस्त से 18 सितबर तक आयोजित होना है। इस कड़ी में सोमवार को नारायणपुर पंचायत के जीविका भवन व बड़कागांव पंचायत के मनरेगा भवन पर राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अंचलाधिकारी संतोष कुमार प्रीतम, राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार, दिलीप कुमार और डाटा आपरेटरों के अलावा अन्य राजस्व कर्मी की मौजूदगी में सैकड़ों रैयत पहुंचे। इस दौरान डीसीएलआर शशिभूषण कुमार ने शिविरों का निरीक्षण कर रैयतों की समस्या सुन दिशा-निर्देश दिए। शिविर में रैयतों के जमाबंदी सुधार, बंटवारा उतराधिकारी सहित राजस्व संबंधी समस्याओं को लेकर शिविर में रैयत द्वारा तीन बजे तक 266 आवेदन प्राप्त हुआ। सीओ ने किसानों ...