चंदौली, अक्टूबर 23 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली पंप कैनाल के पास बुधवार को गंगा नदी में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही काफी प्रयास के बाद शव शिनाख्त के बाद पता चला कि अधेड़ मिर्जापुर जिले का रहने वाला था। घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। अलीनगर थाना क्षेत्र के भुपौली गांव स्थित गंगा नदी में बुधवार की सुबह अज्ञात शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। हालांकि, सोशल मीडिया के माध्यम से मामले का प्रचार-प्रसार किए जाने के बाद मृतक की पहचान मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के मदनपुर खजुराहो निवासी 42 वर्षीय तेजबली पटेल के रूप...