जामताड़ा, सितम्बर 13 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के मधुबन समेत कुल 23 गांवों में शनिवार को नियमित टीकाकरण शिविर लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम टीम ने गांव-गांव जाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के फायदे बताए तथा ओपीवी, रोटा, पेन्टा, एमआर और डीपीटी बूस्टर सहित अन्य टीके लगाए। शिविर के दौरान महिलाओं को परिवार नियोजन की अस्थायी व स्थायी विधियों की जानकारी दी गई और लाभुकों के बीच परिवार नियोजन किट का वितरण किया गया। एएनएम व सहिया ने महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी की भी सलाह दी। मौके पर बसंती हेंब्रम, बेबी पुष्पा, कुमारी अनुपम, सफीदा खातुन, प्रमिला टुडू, कंचनलता हांसदा, मेरिला मुर्मू, सुषमा टुडू, जोसफीना टुडू, शकुंतला शर्मा, मनीषा मरांड़ी, सरिता मुर्मू सहित कई एएनएम उप...