जामताड़ा, जून 13 -- नारायणपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नारायणपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र मंड़रो एवं गंभरियाटांड में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र मंड़रो में 54 तथा गंभरियाटांड में 48 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र मंड़रो में बालबाड़ी के 28 तथा पोषाहार के 26 एवं गंभरियाटांड में बालबाड़ी के 21 तथा पोषाहार के 27 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इसके पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र मंड़रो एवं गंभरियाटांड में स्वास्थ्य जांच के उपरांत बच्चों को खान-पान समेत आवश्यक सलाह देने के बाद निशुल्क दवा दिया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अर्पिता बेरा, दंत सहाय...