जामताड़ा, जनवरी 7 -- नारायणपुर में 100 करोड़ रुपए की लागत से 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा:स्वास्थ्य मंत्री नारायणपुर,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही टीबी नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण, परिवार नियोजन, टीकाकरण, पोषण परामर्श, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा जांच समेत कई स्टॉल लगाए गए। मेले में मरीजों का उपचार कर दवाओं का वितरण किया गया तथा मौके पर ही आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड भी बनाए गए। इस मेला का विधिवत उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने फीता काटकर किया। जबकि दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारं...