मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेला थाना क्षेत्र के नारायणपुर पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने स्वीट हाउस संचालक 54 वर्षीय पप्पू कुमार चौधरी को रौंद दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जख्मी हालत में संचालक को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पप्पू चौधरी शहर के छोटी सरैयागंज जवाहरलाल रोड के रहने वाले थे। उनका हरिसभा चौक पर न्यू कॉलोनी में भी मकान है। स्वीट हाउस संचालक की मौत की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले के लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। वहीं, बेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। प्पू चौधरी का बड़ा बेटा मिंशु देहरादून में एक मल्टीनेशनल कंपनी में पोस्टेड हैं। उसको पिता की मौत की सूचना दे दी गई है।...