जामताड़ा, दिसम्बर 24 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड में बुधवार की सुबह घने कोहरे (कुहासा) ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। प्रखंड क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे तक कोहरा और धुंध की मोटी चादर छाई रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बाद में सूर्यदेव के दर्शन होने के साथ ही कोहरा और धुंध धीरे-धीरे छंटने लगा। कोहरे के कारण बुधवार सुबह सड़कों पर वाहनों के परिचालन में काफी कठिनाई हुई। विशेषकर गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क मार्ग पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा। इससे आवागमन में परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...