जामताड़ा, अक्टूबर 8 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में बुधवार को साप्ताहिक कुष्ठ जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सक्रिय कुष्ठ रोगियों की खोज अभियान चलाया गया।मेडिकल टीम ने शिविर में आए 13 लोगों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें दो नए कुष्ठ मरीजों की पहचान हुई। मरीजों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करते हुए निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई तथा छह माह का पूरा कोर्स लेने की सलाह दी गई। इस मौके पर जिला सीएसडब्ल्यू सुसेन चन्द्रा गोप, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्नव स्वरूप, एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल कुमार रवानी, आनंद मंडल समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...