जामताड़ा, अक्टूबर 3 -- नारायणपुर। गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के सक्सेस मिरर एकादमी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री घायल हो गया। घटना बीते दिन बुधवार साम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-करमोई निवासी एतवारी राणा (उम्र करीब 45वर्ष) अपनी पुत्री युनीया कुमारी (उम्र करीब 3वर्ष) के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के घर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव गया था। जहां वापस अपने घर लौटने के दौरान गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर थाना क्षेत्र के सक्सेस मिरर एकादमी नारायणपुर के समीप विपरीत दिशा नारायणपुर बस स्टैंड की ओर से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे धक्का मार कर फरार हो गया। जिसमें इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्री सड़क किनारे गिर...