भागलपुर, जुलाई 10 -- प्रखंड के नारायणपुर में मतदाता पुनरीक्षण के विरोध को लेकर राजद-कांग्रेस इंडिया गठबंधन का सड़क-चक्का जाम का मिला जुला असर दिखा। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि सड़क जाम को लेकर 15 लोगों को गिरफ्तार कर पीआर बांड पर छोड़ा गया। बीएनएस के धारा 170 के तहत 15 लोगों को नारायणपुर चौक से थाना ने हिरासत में लिया। दो घंटे बाद निजी मुचलका पर छोड़ा गया। राजद नेता मंटू यादव, पवन यादव, प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा सहित अन्य ने कहा सड़क को दस बजे से बारह बजे तक बाधित रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...