जामताड़ा, जून 6 -- नारायणपुर। नारायणपुर थाना क्षेत्र के बथानबाड़ी गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया है। जहां पर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक पक्ष के नारायणपुर थाना क्षेत्र के भैयाडीह निवासी किशोरी पंडित (उम्र करीब 55वर्ष) ने बताया कि मैं अपने जमीन पर घर बना रहा था। इसी बीच थाना क्षेत्र के बथानबाड़ी निवासी हेमलाल पंडित वहां आया ओर घर बनाने से मना करते हुए मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के थाना क्षेत्र के बथानबाड़ी निवासी हेमलाल पंडित (उम्र करीब 32वर्ष) ने बताया कि किशोरी पंडित अपना घर बनाने के दौरान हमलोगों के हिस्से के जमीन में मिट्टी गिरा दिया है। मिट्टी हटाने के लिए बोले तो क...