भागलपुर, जून 5 -- नवगछिया (भागलपुर), निज संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक के पास मंगलवार की देर रात लगभग तीन बजे एनएच-31 पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर में एक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हुई, वहीं दूसरे ट्रक के उपचालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक करीब दो घंटे तक स्टेरिंग से दबा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मक्का लदा ट्रक खगड़िया की ओर से नवगछिया की तरफ जा रहा था। वहीं नवगछिया की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को काटकर दोनों घायलों को बाहर निकला। मृतक गिट्टी लदे ट्रक चालक की पहचान हिमांशु यादव पिता श्रीराम यादव डोमचांच जिला कोडरमा, झारखंड का रहनेवाला था। वहीं मक्का लड़े ट्रक के उप ...