जामताड़ा, सितम्बर 3 -- नारायणपुर में टीबी जागरूकता सह जांच शिविर आयोजित नारायणपुर,प्रतिनिधि। जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के तत्वावधान में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र मदनाडीह में टीबी जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की मेडिकल टीम ने लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इसके बाद स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के क्रम में 34 लोगों का बीपी, 38 लोगों का शुगर और 28 लोगों का बलगम जांच किया गया। मौके पर सीएचसी नारायणपुर की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्पिता बेरा, वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक बैद्यनाथ हेंब्रम, एएनएम मंजू कुमारी, लैब टेक्नीशियन राजकुमार मरांडी, सीएचओ सुरेंद्र प्रजापति, सहिया स...