जामताड़ा, नवम्बर 12 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के चार गांवों चिहुंटिया, बादलपुर, खरियोडीह बकरी टोला एवं चिहुंटिया में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारायणपुर की एएनएम टीम ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के फायदे बताए तथा नियमित टीकाकरण किया। शिविर में ओपीवी, रोटा, पेंटावैलेंट, एमआर तथा डीपीटी बूस्टर जैसे टीके लगाए गए। इस दौरान एएनएम ने गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की महत्ता समझाई और अस्थायी उपाय अपनाने वाली लाभुक महिलाओं के बीच परिवार नियोजन किट का वितरण किया। इसके साथ ही, स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थायी विधि के तहत महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की जानकारी दी और लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। मौके पर एएनएम रेणु कुमार...