जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- नारायणपुर में गोस-ए-पाक की पैदाइश पर विशेष मिलाद शरीफ का आयोजन नारायणपुर,प्रतिनिधि। बड़े पीर गोसे पाक कि पैदाइश एवं 11वीं शरीफ के मौके पर शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के कोरीडीह-वन समेत विभिन्न गावों में अमन और शांति के लिए विशेष दुआ का आयोजन किया गया। इस दौरान रजा मस्जिद कोरिडीह में मिलाद सरीफ का आयोजन हुआ, जहां इमाम हाफिज अल्ताफ रजा ने कुरान पाक कि तिलावत से पाक महफिल कि आगाज किया। मौके पर हाफिज मो इरफान के आलावा बड़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए और इबादत के दौरान मुल्क और समाज में भाईचारा, इंसानियत तथा सौहार्द बनाए रखने की दुआ मांगी गई। हाफिज अल्ताफ ने गोस-ए- पाक की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी जिंदगी इंसानियत की खिदमत और सच्चाई पर चलने का पैगाम देती है। उन्होंने लोगों से आपसी एकता,...