भागलपुर, सितम्बर 8 -- नारायणपुर (भागलपुर), संवाद सूत्र नारायणपुर के नवटोलिया काली मंदिर घाट पर रविवार की सुबह गंगा स्नान करने गई दो बहन डूब गई। एसडीआरएफ की टीम शाम तक दोनों बच्चियों को ढूंढ़ती रही, लेकिन पता नहीं चल सका। दोनों बच्चियों की पहचान नवटोलिया गांव निवासी बाबुल झा की पुत्री के रूप में हुई है। डूबने वाली 15 वर्षीय मौसम कुमारी कक्षा 11 की छात्रा है, वहीं सात वर्षीय परी कुमारी कक्षा दो में पढ़ती है। बताया जाता है कि सुबह भादो पूर्णिमा के अवसर पर दोनों बहन मां, नानी और मौसेरी बहन व एक अन्य के साथ नवटोलिया काली मंदिर घाट गंगा स्नान करने के लिए गई थी। स्नान करने के दौरान गंगा किनारे रखी बोरी पर से परी कुमारी का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। बचाने के लिए बड़ी बहन मौसम कुमारी भी गंगा में छलांग लगा दी, जिसमें वह भी डूब गई। मौसेरी बहन ने ...