भागलपुर, अगस्त 21 -- नारायणपुर संवाद सूत्र। प्रखंड के नारायणपुर जयप्रकाश महाविद्यालय में एड्स जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ की शुरुआत के लिए प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार और एनएसएस पदाधिकारी डॉ. रीतिका गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में छात्र वर्ग में राजा कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गोविंद, राहुल, पिंटू, सूरज दूसरे से पाचवें स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में प्रियंका प्रथम और कोमल दूसरे स्थान पर रही। चयनित छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो. श्रीवास्तव, प्रधान लिपिक डॉ. राजीव कुमार, पप्पू मिश्रा, मुकेश यादव, मिथिलेश झा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...